जमीयत उलेमा हिंद पूर्वी सिंहभूम की वार्षिक बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय, शादी ब्याह में फिजूल खर्ची पर रोक का निर्णय

9 जनवरी 2025 को जमशेदपुर के आजादनगर स्थित मस्जिद अबू हुरैरा में जमीयत उलेमा हिंद पूर्वी सिंहभूम की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती जैनुल आबेदीन ने की। बैठक में कोलहान के 35 मदरसों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में रमजान से पहले समाज सुधार और इसलाहे मुआशरा के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया जिनमें शादी विवाह में गैर-शराई अवैध रस्मों पर रोक, नशाखोरी के खिलाफ आंदोलन और मुस्लिम महिलाओं की जिम्मेदारियों पर चर्चा की जाएगी।

इस बैठक में विशेष रूप से मदरसों के पंजीकरण, वित्तीय पारदर्शिता और सरकारी आवश्यकताओं के साथ सामंजस्य स्थापित करने के विषय पर हैदराबाद से आए हजरत मौलाना मुफ्ती नावेद सैफ हासामी साहब और मुफ्ती अब्दुल मोहिमन अज़हर कासमी ने मार्गदर्शन दिया। बैठक में लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख समाजसेवी और धार्मिक हस्तियाँ शामिल थीं। इस कार्यक्रम का संचालन जमियत उलेमा हिंद सिंहभूम के महासचिव हाफिज अनवर हुसैन ने किया।