1000204694

झारखंड में भारी बारिश का रेलवे पर असर: 30 से अधिक ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट…

खबर को शेयर करें
1000204694

Jharkhand: झारखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब रेल यातायात पर भी दिखने लगा है। राज्य के कई हिस्सों में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने और जलजमाव की वजह से 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द कई को डायवर्ट और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

रेलवे की जानकारी के अनुसार राय और खेलारी स्टेशन के बीच ट्रैक पर मिट्टी खिसकने से आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन यार्ड में जलभराव के कारण रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें (19 जून 2025):

•18109 टाटानगर–एनएससीबी इतवारी एक्सप्रेस

•58028, 68016, 68006 टाटानगर–खड़गपुर मेमू

•68085/68086, 68010/68009 टाटानगर–बरकाकाना/चक्रधरपुर मेमू

•68126 बारबिल–टाटानगर मेमू

•68129/68130/68131/68132/68133/68134/68135/68136 टाटानगर–बादामपहाड़ मेमू

•18019/18020 झारग्राम–धनबाद मेमू

•68125 टाटानगर–बारबिल मेमू

•18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस

•18601/18602 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस

•68137 टाटानगर–चाईबासा मेमू सहित कुल 25 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

डायवर्ट की गई ट्रेनें

1. 12809, 12261 मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस

2. 22892 रांची–हावड़ा एक्सप्रेस

3. 18006 जगदलपुर–हावड़ा एक्सप्रेस

4. 13288 आरा–दुर्ग एक्सप्रेस

5. 22891 हावड़ा–रांची एक्सप्रेस

6. 22829 भुज–शालीमार एक्सप्रेस

7. 18029 एलटीटी मुंबई–शालीमार एक्सप्रेस

(सभी ट्रेनों को सिनी–कांड्रा–चांडिल–पुरुलिया जैसे वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।)

शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनों की सूची

•68138 चाईबासा–टाटानगर मेमू : राजखरसवान में समाप्त

•18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस : राजखरसवान में समाप्त

•68055 आसनसोल–टाटानगर मेमू : पुरुलिया में समाप्त

•68056 टाटानगर–आसनसोल मेमू : पुरुलिया से शुरू होगी

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।