IGNOU की सत्रांत परीक्षा 12 जून से 19 जुलाई तक, 62 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल…

खबर को शेयर करें
1000197966

Jharkhand: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की सत्रांत परीक्षाएं 12 जून से शुरू होकर 19 जुलाई 2025 तक चलेंगी। IGNOU के देवघर क्षेत्रीय केंद्र के तहत संताल परगना और गिरिडीह जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सभी पालियों को मिलाकर 62,891 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की पूरी समय-सारणी IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

छात्र https://ignou.samarth.edu.in लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा संचालन को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक भी हुई थी। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान निगरानी को मजबूत रखें ताकि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और व्यवस्थित रहे। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को IGNOU द्वारा जारी पहचान पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना जरूरी है।

बिना इन दस्तावेजों के परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर किसी छात्र के पास IGNOU का पहचान पत्र नहीं है तो वे किसी भी सरकारी संस्थान का फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र दिखा सकते हैं।परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लाना पूरी तरह से मना है।

परीक्षा को पारदर्शी और अनुशासित रखने के लिए IGNOU की ओर से पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जा रहे हैं।दिव्यांग छात्रों विशेषकर दृष्टिबाधित और शारीरिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों के लिए राइटर (लेखक) की सुविधा दी गई है। विश्वविद्यालय ने साफ कर दिया है कि परीक्षा केंद्र में बदलाव किसी भी स्थिति में संभव नहीं होगा।

अगर किसी छात्र को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत होती है तो केंद्राधीक्षक छात्र का नाम सूची में देखकर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दे सकते हैं।