अगर हैं ग्रेजुएट तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ! झारखंड सरकार लेकर आई है नई सरकारी नौकरी की वैकेंसी…

खबर को शेयर करें
1000203242

Jharkhand: झारखंड सरकार की ओर से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने उद्योग विभाग के अंतर्गत परियोजना प्रबंधक और समकक्ष पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 30 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी और अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 23 जुलाई तक आयोग कार्यालय में जमा करना न भूलें।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास निम्न में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन (बैचलर डिग्री) होना अनिवार्य है—

•इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी

•अर्थशास्त्र

•गणित

•सांख्यिकी

•विज्ञान

•वाणिज्य

•कास्ट एकाउंटेंसी

•सेरिकल्चर

•फूड टेक्नोलॉजी

•प्रबंधन

लिखित परीक्षा चार पत्रों में होगी!!

1. सामान्य हिन्दी (100 अंक) – न्यूनतम 30% अंक अनिवार्य

2. सामान्य अंग्रेजी (100 अंक) – न्यूनतम 30% अंक अनिवार्य(इन दोनों के अंक मेधा सूची में शामिल नहीं होंगे)

3. सामान्य अध्ययन (200 अंक)

4. औद्योगिक विकास एवं श्रम संबंधित नियमावली (300 अंक)इसके बाद साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां—

•ऑनलाइन आवेदन शुरू – 20 जून 2025

•ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 जुलाई 2025

•फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 11 जुलाई 2025

•हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 23 जुलाई 2025

अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह सुनहरा मौका है। जल्द ही JPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।