जमशेदपुर के मानगो की गलियों में इंसानियत हुई शर्मसार, 100 साल से भी अधिक एक बुज़ुर्ग महिला को सड़क पर छोड़ दिया गया बेसहारे…

Jamshedpur news: रविवार को जमशेदपुर के मानगो से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने रिश्तों की हकीकत और समाज की संवेदनाओं पर सवाल खड़ा कर दिया। मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 12 में 100 साल से भी अधिक एक बुज़ुर्ग महिला को सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया गया। वजह ये कि उनके बेटे का पहले ही निधन हो चुका है और वे अब तक अपने पोतों के साथ रह रही थीं। लेकिन अब पोते भी उन्हें अपनाने को तैयार नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें घर से निकाल दिया गया।

जब इस घटना की सूचना आजादनगर थाना को दी गई तब मौके पर पहुंची पुलिस की पीसीआर वैन ने बुज़ुर्ग महिला को मानगो के ही जवाहरनगर रोड नंबर 13 स्थित उनकी नातिन के घर में पहुंचाया।

सच में कितना अजीब और दर्दनाक है यह सोच पाना भी कि इस ज़िंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है जब अपने ही अपनाने से इनकार कर देते हैं।