WhatsApp Image 2024 12 07 at 3.01.11 PM
|

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम की साफ – सफाई की अनदेखी: मोहम्मद जवाद अख्तर की शिकायतें हो रही बेकार

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 07 at 3.01.12 PM 1

मानगो नगर निगम की लापरवाही के कारण मोहम्मद जवाद अख्तर और उनके पड़ोसी रागिब अशफिया को सफाई की कोई ठोस कार्रवाई नहीं मिल रही है। दोनों ने देड़ साल से अपने-अपने आवेदन नगर निगम में दिए, जिसमें गली की सफाई की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ। आस-पास के लोग कचरा फेंकते हैं, और इसकी शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, लेकिन सफाई के काम में कोई प्रगति नहीं हो रही है। मोहम्मद जवाद अख्तर ने मानगो नगर निगम से जल्द कार्रवाई की अपील की है, ताकि गली में साफ-सफाई की स्थिति सुधारी जा सके और स्थानीय लोगों को राहत मिल सके, वही उनकी शिकायत है कि आस पास के लोग वहीं अपने अपने घरों का कचरा फेकते है।

#MangoNagarNigam #Safai #Kachra #आश्वासन

This News Has Been Covered By Zaid Rahman And Rehan Sheikh