1000205214

पुरुलिया-जमशेदपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा!! ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में 9 बारातियों की मौत, गांव में पसरा मातम…

खबर को शेयर करें
1000205214

Azad Reporter desk: जमशेदपुर से पुरुलिया को जोड़ने वाली हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामसोल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर हुआ जहां एक ट्रेलर और बोलेरो गाड़ी की जबरदस्त टक्कर में बोलेरो में सवार 2 सगे भाई समेत 9 लोगों की मौत हो गई।

1000205310

सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के लाकड़ी गांव के थे जबकि एक व्यक्ति रघुनाथपुर का रहने वाला था। सभी लोग ईचागढ़ थाना के चिरुगोड़ा गांव से बारात में झारखंड के बराबजार थाना क्षेत्र के अदाबना गांव गए थे। लौटते वक्त यह भीषण दुर्घटना घटी।

बताया गया कि कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ घायलों को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बीरु महतो, अजय महतो, विजय महतो, स्वपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चित्त महतो, कृष्णा महतो और चंद्रमोहन महतो के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही लाकड़ी गांव में मातम छा गया है। हर तरफ चीख-पुकार और गम का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है।