जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट में होली की छुट्टी की घोषणा, जानें अवकाश की तारीख…
Jamshedpur news: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में होली के अवसर पर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। 14 मार्च को होली की छुट्टी दी गई है, जबकि 15 मार्च को वैकल्पिक साप्ताहिक छुट्टी दी गई है। 16 मार्च को रविवार का दिन होने के कारण काम होगा।
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी की ओर से एक सरकुलर जारी किया गया है, जिसमें सभी विभागों और सेक्शन के हेड को जानकारी दी गई है कि वे कर्मचारियों को इसकी जानकारी साझा करें। इस सरकुलर के माध्यम से सभी कर्मचारियों को होली की छुट्टी की जानकारी दी गई है ताकि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस त्योहार का आनंद ले सकें।