Historic Win for India: डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर रचा इतिहास, नॉर्वे चैस 2025 में भारत को दिलाई जीत….

खबर को शेयर करें
1000194163

Azad Reporter desk: नॉर्वे चैस 2025 टूर्नामेंट में भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व नंबर 1 और पाँच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल मुकाबले में पहली बार शिकस्त दी। यह जीत न केवल गुकेश के करियर की सबसे बड़ी जीतों में से एक रही बल्कि इसे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मोड़ भी माना जा रहा है।

62 चालों तक चले इस संघर्षपूर्ण मैच में कार्लसन ने जैसे ही अंतिम समय में एक बड़ी चूक की गुकेश ने तुरंत इसका फायदा उठाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के बाद कार्लसन अपनी नाराज़गी पर काबू नहीं रख सके और ग़ुस्से में टेबल पर हाथ मारा जिससे मोहरे गिर पड़े। उनका यह भावनात्मक क्षण कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वहीं गुकेश की प्रतिक्रिया बिलकुल उलट थी शांत, गंभीर और अविश्वास से भरी। जीत के बाद वो कुछ पल तक बिना हिले-डुले बैठे रहे फिर जैसे ही कार्लसन ने हार मानते हुए हाथ बढ़ाया गुकेश ने हाथ मिलाया और धीरे-धीरे खड़े हुए, जैसे उन्हें खुद यक़ीन नहीं हो रहा हो कि उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है। जब वह चलने लगे तो कार्लसन ने उन्हें पीठ पर थपथपाया यह खेल भावना का एक खूबसूरत उदाहरण था।

पहले राउंड में इसी कार्लसन से हारने के बाद गुकेश की फॉर्म पर सवाल उठे थे लेकिन इस जीत के साथ उन्होंने ना केवल आलोचकों को जवाब दिया बल्कि अंक तालिका में तीसरे स्थान पर भी पहुंच गए हैं। अब उनके पास 8.5 अंक हैं जो कार्लसन और फैबियानो करूआना से मात्र एक अंक कम हैं।