IMG 20250508 WA0001
|

तेज रफ्तार कार ने खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, दो घायल…

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नगर रोड नंबर 10 पर बुधवार देर रात करीब 3 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पारडीह से मानगो चौक की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी कार आगे सरकती हुई पास की सब्जी दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में टक्कर मारने वाली कार का चालक अनस और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि कार का एयरबैग खुल जाने के कारण वे किसी बड़ी अनहोनी से बच गए, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल पर खून बिखरा पड़ा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग नींद से जाग गए।

सब्जी दुकान के मालिक मुमताज अहमद ने बताया कि दुर्घटना में उन्हें करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे में बगल में स्थित एक चाय की गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोग आपस में घटना को लेकर चर्चा करते नजर आए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।