चौथी बार मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन आज लेंगे शपथ

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के बाद आज मोराबादी मैदान में चौथी बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे। इस चुनाव हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा 34 सीट अकेले जीती है। कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और माले ने 2 सीट निकाली है

झामुमो के पास मुख्यमंत्री पद के अलावा छह मंत्री पद रहने की उम्मीद है. कांग्रेस को चार और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल को एक मंत्री पद मिलेगा. वहीं भाकपा-माले, जिसके दो विधायक हैं, सरकार को बाहर से समर्थन देगी.

सूत्रों ने संकेत दिया कि नई सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद अगले सप्ताह मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा