झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मंत्री इरफान अंसारी ने विधायकों और मंत्रियों को राहत कार्य में जुटने का दिया आदेश…

Jharkhand: झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर जलजमाव घरों में पानी घुसने और किसानों की फसलें खराब होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सभी विधायकों और मंत्रियों से राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।
डॉ इरफान अंसारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान का तुरंत आकलन करें और उसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेजें ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा मिल सके। उन्होंने जिला उपायुक्तों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से आपात बैठकें कर राहत कार्यों की समीक्षा करने को भी कहा है।
मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा के साथ राहत और पुनर्वास कार्य में भाग लें ताकि जनता का विश्वास बना रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सरकार की ओर से राहत शिविरों की स्थापना, खाद्यान्न वितरण और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए।
राज्य सरकार का कहना है कि आपदा के इस दौर में सभी संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर काम करना होगा ताकि पीड़ित लोगों को समय पर सहायता मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके।