भारी बारिश ने बिगाड़ा ट्रेनों का टाइमटेबल, टाटानगर स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहे यात्री, लोग है परेशान…

Jamshedpur news: लगातार हो रहे बारिश का असर रेल सेवा पर भी साफ देखा जा रहा है। रविवार से ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ गई है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हावड़ा मुंबई रेलमार्ग पर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देर से टाटानगर स्टेशन पहुंच रही हैं।
मुंबई से आने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस और अहमदाबाद एक्सप्रेस रविवार को टाटानगर स्टेशन देरी से पहुंचीं। वहीं हावड़ा से चलने वाली इस्पात एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे देर से स्टेशन पहुंची।
सिर्फ हावड़ा-मुंबई मार्ग ही नहीं बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनें भी देर से टाटानगर आ रही हैं। हावड़ा स्टेशन से कई ट्रेनों का समय बदला गया है जिससे अप और डाउन दोनों दिशा में ट्रेनों की समयबद्धता प्रभावित हो रही है।
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर और आद्रा रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण भी ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है। इससे रोजाना यात्रा कर रहे यात्रियों को लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ रहा है।