1000210746

पोटका में भारी बारिश से मचा हाहाकार: बच्चों को थाना में देख भावुक हुए विधायक संजीव सरदार, घर पहुंचाने और 24 घंटे में क्षतिपूर्ति रिपोर्ट का दिया निर्देश…

खबर को शेयर करें
1000210746

Jamshedpur news: बीती रात पोटका प्रखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। हालात का जायजा लेने रविवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्र का तूफानी दौरा किया और बारिश से प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का निरीक्षण किया।

विधायक देर शाम लव कुश आवासीय विद्यालय के उन छात्रों से मिलने पोटका थाना पहुंचे जिन्हें एहतियातन प्रशासन द्वारा थाना परिसर में रखा गया था। मौके पर उन्होंने थाना प्रभारी मनोज मुर्मू और विद्यालय के स्टाफ को निर्देश दिया कि सभी बच्चों को तत्काल और सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जाए।

इसके उपरांत विधायक ने पोटका मुख्यालय में रात्रि बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने सभी पंचायतों में हुए नुकसान का आकलन 24 घंटे के अंदर कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। हालांकि बैठक में पंचायत सचिवों और राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम रही जिस पर विधायक ने नाराजगी जताई।

उन्होंने बैठक के दौरान ही उपायुक्त से मोबाइल पर बातचीत कर अनुपस्थित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधायक संजीव सरदार ने कहा “बारिश से प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

बैठक में पोटका बीडीओ अरुण मुंडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।