पोटका में भारी बारिश का कहर: गुड़रा नदी में फंसे 162 छात्र-छात्राएं, छत पर काटी पांच घंटे की रात, ग्रामीणों और प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन…

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड क्षेत्र में बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं और कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए हैं।
सबसे गंभीर स्थिति पोटका के हाता-कोवाली मुख्य मार्ग पर स्थित पांडरसोली गांव में बनी जहां गुड़रा नदी के किनारे लवकुश आवासीय विद्यालय का छात्रावास पूरी तरह पानी में डूब गया। इस दौरान छात्रावास में रह रहे 162 छात्र-छात्राएं करीब पांच घंटे तक छत पर बैठकर जान बचाते रहे।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल सभी बच्चों को पास के प्राथमिक विद्यालय, पांडरसोली में अस्थायी रूप से रखा गया है। बच्चे डरे हुए हैं और प्रशासन की निगरानी में हैं।
जिला एवं प्रखंड प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। बच्चों के अभिभावकों को सूचना देकर उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। राहत कार्यों की निगरानी जिला भूमि उपसमाहर्ता गौतम कुमार कर रहे हैं। मौके पर पोटका बीडीओ अरुण मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, चिकित्सा प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़, सीआई शांतिराम षाड़ंगी सहित तमाम अधिकारी कैंप कर रहे हैं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक विद्यालय द्वारा नदी के तलहटी में होस्टल निर्माण किए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। वर्तमान में विद्यालय को बंद करने का आदेश दे दिया गया है और मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
मुखिया सरस्वती मुर्मू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी राहत कार्य में लगातार सक्रिय हैं। प्रशासन ने सभी बच्चों को पोटका मुख्यालय भेजने और उनके सुरक्षित घर वापसी का जिम्मा संभाल लिया है।
स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।