झमाझम बारिश बनी किसानों के लिए वरदान, धान की फसलों में लौटी जान…

Jamshedpur news: जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे से लगातार हो रही झमाझम बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। लंबे समय से बारिश की बाट जोह रहे किसानों के चेहरे अब खिल उठे हैं। खासकर गालूडीह क्षेत्र के खेतों में पानी भरने से धान की नर्सरियों में नई जान आ गई है।
पानी के अभाव में पीली पड़ चुकी नर्सरियों में अब पर्याप्त पानी भर जाने से किसान राहत महसूस कर रहे हैं। कई किसान पहले ही खेतों की जुताई करा चुके थे और अब इस बारिश ने उनके इंतजार को खत्म कर दिया है।
धान के अलावा अन्य फसलों में भी पानी जमा होने से सूख रही फसलें फिर से लहलहाने लगी हैं। किसानों का कहना है कि इस बारिश से बिचड़ों को “संजीवनी” मिली है और आगे की खेती के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित होगी।
दारिसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के सह-निदेशक डॉ. एन. सलाम ने बताया कि यह मॉनसून की बारिश है और यह खरीफ फसलों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। जो किसान धान की बुवाई कर चुके हैं या करने वाले हैं दोनों को इससे फायदा मिलेगा। साथ ही यह बारिश अन्य फलदार पौधों के लिए भी उपयोगी रहेगी।
हालांकि बारिश से जहां किसान खुश हैं वहीं क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने से आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह जलजमाव से सड़कों की खराब स्थिति ने स्थानीय प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।