पूर्वी सिंहभूम में स्वास्थ्य सेवाएं अब होंगी दुरुस्त, हर चिकित्सा प्रभारी से होगी सख्त पूछताछ,स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया नया प्लान…

खबर को शेयर करें
1000197869

Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिले में अब स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी तैयारी कर ली है। इस बार अस्पतालों को मिले फंड का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए हर चिकित्सा प्रभारी से व्यक्तिगत तौर पर जवाब-तलबी की जाएगी।

विभाग की योजना है कि हर 10 दिन में एक-एक प्रभारी की बैठक ली जाएगी और उनके क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।अब तक केवल मासिक सामूहिक बैठक से काम चलाया जा रहा था लेकिन उससे बेहतर परिणाम नहीं मिल पा रहे थे।

अब ‘एक-एक प्रभारी, एक-एक रिपोर्ट’ की नीति अपनाई जा रही है ताकि हर स्तर पर योजनाओं की प्रगति पर नजर रखी जा सके।इस साल जिले को मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना के तहत कुल 7 करोड़ 69 लाख रुपये मिले हैं। इस राशि से जिले के अस्पतालों और केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

खर्च का वितरण इस प्रकार होगा—

•सदर अस्पताल : 75 लाख रुपये

•अनुमंडल अस्पताल : 50 लाख रुपये

•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) : 10 लाख रुपये

•प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) : 5 लाख रुपये

•उप-स्वास्थ्य केंद्र : 2 लाख रुपये

इन पैसों से भवनों की मरम्मत, चारदीवारी, बिजली-पानी, सफाई, दवा और उपकरण, बैठने की व्यवस्था, सोलर लाइट, अग्निशमन, पौधारोपण जैसे काम किए जाएंगे।

पिछले साल जिले को 6.48 करोड़ रुपये मिले थे जिसमें से 28.42 लाख रुपये खर्च नहीं हो सके और सरकार को वापस लौटाना पड़ा। इस बार ऐसी गलती न हो इसके लिए समय पर राशि निर्गमन और निगरानी की ठोस योजना बनाई गई है।

इसके अलावा जिले के 80 उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की नियुक्ति कर दी गई है जिससे अब हर केंद्र पर सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिल सकेगी। इससे ग्रामीण इलाकों में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी।

जिला स्वास्थ्य विभाग इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा और हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।