बिष्टुपुर में हज़रत चुना शाह बाबा का 56वां उर्स शरीफ शुरू, कुरआन पाक की तिलावत से हुआ आगाज़…
Jamshedpur news: बिष्टुपुर में हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चुना शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 56वां सालाना उर्स शरीफ कुरआन पाक की तिलावत के साथ शुरू हुआ। यह आयोजन गद्दीनशीन जनाब ताज अहमद की देखरेख में हुआ। दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस मौके पर उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें हाजी एस.एम. कुतुबुद्दीन, हाजी अब्दुल लतीफ़, बिश्वनाथ प्रसाद, एमडी नेयाज खान, डॉ. ज़ेया अहमद, अब्दुल वहाब अंसारी, हाजी एमडी वासी और राजू चंद्र कुमार शामिल हैं।
इस अवसर पर इमाम इजहार अहमद, मौलाना हाफिज उद्दीन, क़ारी कलीम क़ैसर, हाजी एस.एम. फारूक अहसन, एमडी अब्बास, एमडी इम्तियाजुद्दीन, एमडी अजीबुल अंसारी, एस.के. सलाहुद्दीन, ए.एस. खान और साजिद साहब भी मौजूद थे। मदरसा फैज़ उल-ऊलूम धातकीडीह और क़ुरआन अकादमी, कापाली के बच्चों ने कुरआन पाक की तिलावत में हिस्सा लिया।उर्स शरीफ के दौरान कई रूहानी और इबादती कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कुरआन पाक की तिलावत, नात और अन्य धार्मिक आयोजन शामिल होंगे।
यह आयोजन अकीदत और मोहब्बत के माहौल में हो रहा है और इसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद हिस्सा ले रहे हैं।