झारखंड के खूंटी में ग्राम प्रधान की बेरहमी से हत्या, 10 संदिग्ध हिरासत में, ठेकेदारी विवाद की आशंका…

Jharkhand: झारखंड के खूंटी जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां लांदुप पंचायत के काड़ेतुबिद गांव में शनिवार देर रात ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की पीट-पीटकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उनका भांजा आचू मुंडा भी घायल हो गया जो उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त तेज बारिश हो रही थी और बलराम मुंडा अपने घर में थे। उसी दौरान दर्जनों हथियारबंद अपराधी घर में घुसे और पहले उन्हें लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा फिर गोली मार दी।
अपराधी करीब आधे घंटे तक घर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बलराम मुंडा पर हमला किया बल्कि धान के बोरे फाड़ दिए घर का सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सूचना पर सड़क मार्ग पर चेकिंग शुरू की गई और अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
DSP वरुण रजक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में ठेकेदारी से संबंधित विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।
खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीएसपी वरुण रजक के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है जो लगातार छापेमारी कर रही है।