साहिबगंज में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रिहायशी इलाके में गिरीं बोगियां…

Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बड़हरवा रेलवे सेक्शन में पत्थर चिप्स से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में कई बोगियां पलट गईं और कुछ बोगियां रिहायशी इलाके की ओर जा गिरीं।
घटना मालदा रेल मंडल के बरहरवा हिल अपर साइड में हुई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी एक ढलान पर खड़ी थी जो अचानक खिसकने लगी और धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने के बाद पटरी से उतर गई। बोगियां एक-दूसरे से टकराते हुए पलट गईं और चारों ओर पत्थर चिप्स फैल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बोगियां एक-एक कर गिर रही थीं और जोरदार आवाजें आ रही थीं। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और मौके पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि इस बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
रेलवे के अनुसार, इस दुर्घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई बोगियां पूरी तरह टूट चुकी हैं और माल भी बिखर गया है।
हालांकि हादसे में कोई जान नहीं गई, लेकिन रेलवे प्रशासन की सुस्त कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने समय पर मदद नहीं मिलने और रेलवे की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है। लोगों ने इस हादसे की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।