रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब ट्रेन की वेटिंग लिस्ट चार्ट 24 घंटे पहले होगा तैयार, जानिए नए नियम का फायदा…

Azad Reporter desk: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजर्वेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है। अब तक जहां ट्रेन के डिपार्चर से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था वहीं अब यह चार्ट 24 घंटे पहले ही तैयार किया जाएगा। बीकानेर रेल मंडल में इस नई व्यवस्था का ट्रायल शुरू हो चुका है और जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
वर्तमान में रेलवे दो बार रिजर्वेशन चार्ट बनाता है।
•पहला चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 4 घंटे पहले
•दूसरा चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले
इस व्यवस्था के कारण वेटिंग टिकट रखने वाले यात्रियों को आखिरी समय तक टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करना पड़ता है। इससे यात्रा की योजना बनाने में काफी मुश्किलें आती हैं।
रेलवे अब ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले ही फाइनल रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की योजना बना रहा है। इससे यात्रियों को समय रहते यह पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।
नए नियम से यात्रियों को ये फायदा होगा—
•जल्दी जानकारी मिलेगी: वेटिंग लिस्ट में नाम होने पर भी 24 घंटे पहले स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
•योजना बनाने में आसानी: यात्री पहले से वैकल्पिक यात्रा योजना बना सकेंगे।
•अस्थिरता खत्म होगी: आखिरी समय तक की अनिश्चितता से राहत मिलेगी।
•भीड़ होगी कम: स्टेशन पर अचानक टिकट कैंसिल कराने या पूछताछ करने वालों की भीड़ कम होगी।
मौजूदा सिस्टम में चार्ट देर से तैयार होने की वजह से—
•यात्रियों को कन्फर्मेशन के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था।
•कन्फर्म न होने पर कई बार यात्रा रद्द करनी पड़ती थी।
•स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ जमा हो जाती थी।
रेलवे का यह कदम न सिर्फ यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा बल्कि रेलवे के संचालन में भी पारदर्शिता और सुगमता बढ़ाएगा। जल्द ही यह नया सिस्टम देशभर में लागू किया जा सकता है।