NEET की तैयारी का सुनहरा मौका सिर्फ लड़कियों के लिए!! AMD संस्था 15 जून को लेगी स्कॉलरशिप टेस्ट, चयनित छात्राओं को मिलेगा रेजिडेंशियल कोचिंग का लाभ…

खबर को शेयर करें
1000199850

Azad Reporter desk: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रही हैं और प्रॉपर गाइडेंस की तलाश में हैं तो यह मौका खासतौर पर आपके लिए है। देशभर की लड़कियों को मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से AMD (Association of Muslim Doctors) संस्था ने एक पहल की है। यह संस्था हर साल उन छात्राओं का चुनती है जिनमें काबिलियत है लेकिन उन्हें सही दिशा देने वाला कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता।

यह टेस्ट 15 जून 2025 रविवार को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा। संस्था दो कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित कर रही है “Foundation Course और Target Course”

Foundation Course—

जो छात्राएं वर्ष 2025 में 10वीं पास कर चुकी हैं उनके लिए यह फाउंडेशन कोर्स रखा गया है।

परीक्षा कुछ इस प्रकार होगा

परीक्षा समय: 2 घंटे (सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक)

प्रश्नों की संख्या: 120

कुल अंक: 120

विषय: Physics, Chemistry, Biology, Mathematics, English, GK, Deeniyat

परीक्षा का प्रकार: मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन

Target Course—

जो छात्राएं 12वीं पास कर चुकी हैं और NEET की तैयारी करना चाहती हैं उनके लिए यह टारगेट कोर्स है।

परीक्षा समय: 3 घंटे (सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक)

प्रश्नों की संख्या: 180

कुल अंक: 720

विषय: Physics, Chemistry, Biology

परीक्षा का प्रकार: मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन

परीक्षा केंद्र—

•पटना: S Raza Girls’ High School, अली नगर कॉलोनी, अनीसाबाद

•हजारीबाग: Zensight Institute, कल्लू चौक, पगमिल रोड

•रांची: Ideal International School, शिव मंदिर के पास, डालाडिली

•जमशेदपुर: M.O. Academy School, पुरुलिया रोड, ज़ाकिर नगर, मानगो

अगर किसी कारणवश आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाई हैं तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट करें। वहीं पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

और परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए संपर्क करें इस नंबर पर— +91 93086 52107

कोर्स की खासियत—

•रेजिडेंशियल कोचिंग: पटना स्थित कैंपस में चयनित छात्राओं को ठहराया जाएगा।

•ISC बोर्ड + NEET तैयारी: छात्राओं को स्कूलिंग के साथ-साथ मेडिकल एंट्रेंस की भी कोचिंग दी जाएगी।

•फीस में छूट: परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को फीस में विशेष छूट दी जाएगी।

•कड़ी निगरानी: संस्था की ओर से छात्राओं की प्रगति और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अगर आप भी अपने मेडिकल के सपने को साकार करना चाहती हैं तो AMD संस्था का यह मौका आपके लिए सुनहरा अवसर बन सकता है। समाज के पिछड़े तबके की बेटियों के लिए यह प्रयास एक प्रेरणा है और सफलता की ओर पहला कदम भी।