जमशेदपुर में फिर एक बार बकरी चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, कपाली की महिला गिरफ्तार, मानगो के तीन युवक फरार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मुसाबनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बकरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके साथ कार में मौजूद तीन युवक मौके से फरार हो गए।मामला 17 जून 2025 का है जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग बकरी चोरी के इरादे से इलाके में घूम रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया।जांच के दौरान मुसाबनी-डुमरिया रोड पर संदिग्ध कार नजर आई। पुलिस ने जब वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को तेज रफ्तार में घुमाकर सुरदा की ओर मोड़ दिया। पहले से तैनात मऊभंडार थाना की पेट्रोलिंग टीम ने पीछा कर कार को पकड़ लिया।
कार से एक महिला पकड़ी गई, जिसकी पहचान कपाली (सरायकेला-खरसावां) निवासी रूबी बीबी (37 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जुम्मन शेख की पत्नी है। वहीं कार में मौजूद तीन युवक तौसीफ उर्फ राजा, आसिफ और सल्लू जो मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले हैं अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
रूबी बीबी ने पुलिस को बताया कि वे लोग इलाके में घूमकर पहले बकरियों की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही उन्हें चुरा लेते हैं। बाद में ये चोरी की गई बकरियां साकची की एक मटन दुकान में बेच दी जाती हैं। पुलिस अब उस मटन शॉप की पहचान करने में जुट गई है।
हालांकि अभी तक दुकान मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।पुलिस अब फरार तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है और मटन शॉप से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है।
पुलिस अब फरार तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है और मटन शॉप से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है।