जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में GNRF की मुफ्त पेयजल सेवा शुरू
ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) ने जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 13 राज मोबाइल के पास एक और मुफ्त पेयजल स्टॉल शुरू किया है।

इससे पहले GNRF ने टाटानगर रेलवे स्टेशन और जुगसलाई ईदगाह पर अपनी मुफ्त पेयजल सेवा की शुरुआत की थी और अब इस नेक पहल को शहर के सभी हिस्सों में विस्तार कर रहे हैं। दावत ए इस्लामी की शाखा GNRF ने इस भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए यह सराहनीय कदम उठाया है। यह सेवा अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी ताकि कोई भी पानी की कमी से परेशान न हो

GNRF ने सड़कों पर बढ़ती भीड़ और गर्मी से परेशान लोगों, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को ध्यान में रखकर यह स्टॉल लगाया है। स्वच्छ और ठंडा पानी मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है जो राहगीरों के लिए बड़ी राहत है।

GNRF के मुफ्ती आफताब कादरी ने कहा, “हमारा उद्देश्य इंसानियत की सेवा और भाईचारे को बढ़ावा देना है। GNRF हमेशा से समाजसेवा में सक्रिय रहा है। पेयजल स्टॉल, रक्तदान शिविर, राशन वितरण और सर्दियों में कंबल वितरण जैसे कार्यों के जरिए हम अल्लाह की रहमत से बिना स्वार्थ के लोगों की मदद करते हैं