1734030836806
|

Jamshedpur News : घाटशिला और बहरागोड़ा के बीच एम्स हॉस्पिटल की मांग, सदन में संसद विद्युत बरन महतो

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरन महतो ने लोकसभा में घाटशिला और बहरागोड़ा के बीच एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल की स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए इस महत्वपूर्ण कदम की आवश्यकता पर जोर दिया।

सांसद महतो ने केंद्रीय खनन मंत्री. किशन रेड्डी से मुलाकात कर क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों को फिर से शुरू करने का आग्रह भी किया। इनमें राखा कॉपर-चापड़ी, केंदाडीह, किशनगढ़िया, धोबनी और पाथरगोड़ा माइंस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन खदानों के शुरू होने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

#सदन #संसद #Jharkhand #HealthSystem #खनन_पुनर्जीवन #Ghatshila #Bharagora #Jamshedpur