1000203942

जमशेदपुर के डुमरिया में बुजुर्गों की देखभाल के लिए शुरू होगा जेरियाट्रिक केयर प्रोजेक्ट, 9 महीने में काम शुरू करने की शर्त…

खबर को शेयर करें
1000203942

Jamshedpur news:पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित बकुलचंदा टोला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुजुर्गों की देखभाल के लिए विशेष रूप से समर्पित जेरियाट्रिक केयर प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है। इस परियोजना को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की उपस्थिति में एक स्मरण पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

यह समझौता पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन कार्यालय और हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के बीच हुआ है जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा परामर्श और पुनर्वास की सुविधा देना है।इस योजना के तहत भवन के भूतल का इस्तेमाल पहले की तरह स्वास्थ्य केंद्र के रूप में किया जाएगा जबकि पहली मंजिल का उपयोग हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा जेरियाट्रिक सेवा संचालन के लिए किया जाएगा। यदि स्थान उपलब्ध हुआ तो परियोजना से जुड़े कर्मचारी भवन के आवासीय भाग में रह सकेंगे।

MoU के अनुसार भवन हस्तांतरण की तारीख से 9 महीने के भीतर इस परियोजना को पूरी तरह से शुरू करना अनिवार्य होगा। यदि तय समय में सेवा शुरू नहीं होती और कोई उचित कारण नहीं बताया गया तो यह समझौता स्वतः समाप्त मान लिया जाएगा।

यह परियोजना जिले के बुजुर्गों को बेहतर देखभाल, स्वास्थ्य सुविधा और सामाजिक सुरक्षा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। इससे बुजुर्गों के जीवन स्तर में सुधार आने की उम्मीद है और उन्हें एक सुरक्षित एवं सहायक वातावरण मिल सकेगा।