WhatsApp Image 2024 12 05 at 5.58.56 PM
|

Jamshedpur News : आज़ाद नगर में गैस डिलीवरी ऑटो ने घर में मारी टक्कर, दीवार क्षतिग्रस्त

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 05 at 5.58.40 PM

आज़ाद नगर रोड नंबर 3 पर कुछ देर पहले एक बड़ा हादसा टला, जब कंचनदीप गैस एजेंसी का एक प्राइवेट गैस डिलीवरी ऑटो अनियंत्रित होकर एक घर से टकरा गया। इस टक्कर से घर की दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ऑटो ड्राइवर सुमित के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब वह एक बाइक को बचाने की कोशिश कर रहा था। टक्कर के बाद सुमित ने मौके पर ही घर के मालिक से माफी मांगते हुए आश्वासन दिया कि वह दीवार की मरम्मत करवा देगा।

WhatsApp Image 2024 12 05 at 5.58.41 PM

घटना के समय ऑटो में केवल एक खाली सिलेंडर मौजूद था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। ड्राइवर सुमित को हल्की चोटें आई हैं।

फिलहाल कंचनदीप गैस एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

#RoadAccident
#RoadSafety
#LPG_Cylinder