IMG 20250502 WA0064

गरिब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने जुगसलाई ईदगाह मैदान में लगाया मुफ्त पेयजल स्टॉल..

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: दावते इस्लामी इंडिया के कल्याणकारी विभाग गरिब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) ने जुगसलाई ईदगाह मैदान में अपना तीसरा मुफ्त पेयजल स्टॉल लगाया है।

यह स्टॉल 3 से 4 महीने तक लगातार चलेगा, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को राहत मिलेगी।गरिब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की यह पहल शहर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जो गर्मी के मौसम में पानी की कमी का सामना करते हैं। फाउंडेशन ने पहले भी कई सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल स्टॉल लगाए हैं और लोगों को मुफ्त में पानी उपलब्ध कराया है।

IMG 20250502 WA0063