सोनारी में गैंगवार, सूरज प्रामाणिक की गोली मारकर हुई दर्दनाक ह,त्या

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे के मैदान में सूरज प्रामाणिक की पुरानी दुश्मनी के चलते गोली मारकर ह,त्या कर दी गई। बताया जाता है कि टेम्पो में बैठे सूरज पर अचानक कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया।

फायरिंग होते ही सूरज ने भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा कर उसे गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक सूरज प्रामाणिक सोनारी के दोमुहानी ज्योतिनगर का निवासी था, जो करीब दस साल पहले गैंगवार के चलते अपना इलाका छोड़कर परसुडीह में बस गया था।

हाल ही में उसने सोनारी आना-जाना शुरू किया था, जिससे पुरानी रंजिशें फिर से उभर आईं और उसकी जान ले ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।