केयर पॉइंट फार्मा और पूर्णिमा नेत्रालय के साझा सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

रविवार को केयर पॉइंट फार्मा और पूर्णिमा नेत्रालय के साझा सौजन्य से रोड नं 9 आजाद नगर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
इस निशुल्क शिविर में लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गई

डाक्टर खालिद द्वारा यह जानकारी दी गई की मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर उनके ऑपरेशन निशुल्क की जाएगी।

बताया गया कि इस शिविर में उन लोगों का नेत्र जांच किया गया जो गरीब तबके के लोग हैं और जिनके पास आयुष्मान भारत योजना की भी सुविधा नहीं है एवं जो इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं।

इस दौरान बताया गया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीज के रहने और खाने की भी निशुल्क व्यवस्था अस्पताल में प्रदान की जाएगी।जांच शिविर में भारी संख्या में आस पास के लोग पहुंचे और इस शिवीर का फायदा उठाया