IMG 20240901 WA0086
|

केयर पॉइंट फार्मा और पूर्णिमा नेत्रालय के साझा सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

खबर को शेयर करें
IMG 20240901 WA0083

रविवार को केयर पॉइंट फार्मा और पूर्णिमा नेत्रालय के साझा सौजन्य से रोड नं 9 आजाद नगर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

इस निशुल्क शिविर में लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गई

IMG 20240901 WA0082

डाक्टर खालिद द्वारा यह जानकारी दी गई की मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर उनके ऑपरेशन निशुल्क की जाएगी।

IMG 20240901 WA0085

बताया गया कि इस शिविर में उन लोगों का नेत्र जांच किया गया जो गरीब तबके के लोग हैं और जिनके पास आयुष्मान भारत योजना की भी सुविधा नहीं है एवं जो इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं।

IMG 20240901 WA0084

इस दौरान बताया गया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीज के रहने और खाने की भी निशुल्क व्यवस्था अस्पताल में प्रदान की जाएगी।जांच शिविर में भारी संख्या में आस पास के लोग पहुंचे और इस शिवीर का फायदा उठाया