जमशेदपुर में पहली बार श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में 400 लोगों ने योग कर मनाया योगा दिवस…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विश्व योग दिवस के मौके पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में पहली बार सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर करीब 400 योग प्रेमियों ने भाग लिया।

योग शिक्षक नवीन चौरसिया ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योग क्रियाएं कराईं। कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, प्रांत मंत्री राजीव कुमार, और जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है जो हमें तन और मन दोनों से स्वस्थ रखती है। उन्होंने बताया कि इस बार योग दिवस का थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य और योग” रखा गया है। उन्होंने महर्षि पतंजलि और गुरु गोरखनाथ के योगदान का भी ज़िक्र किया और कहा कि योग से एक नई जागरूकता आई है कि हमें क्या खाना चाहिए कैसे खाना चाहिए और कब खाना चाहिए।

इस आयोजन ने न सिर्फ लोगों को योग से जोड़ा बल्कि मंदिर परिसर को भी एक नए और सकारात्मक माहौल से भर दिया।