IMG 20240929 WA0043
|

जमशेदपुर के मानगो मुंशी मोहल्ला के करीब दिनदहाड़े हुई फायरिंग, युवक की मौत

खबर को शेयर करें
IMG 20240929 WA0045

जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत मुंशी मोहल्ला दरभंगा डेरी के सामने अपराधियों ने फायरिंग की है। इस गोलीकांड में विकास गुप्ता नामक युवक को गोली लगी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और विकास को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

IMG 20240929 WA0044

विकास उलीडीह शिव लाइन का रहने वाला बताया जा रहा है।

चस्मदीदों ने बताया की मुंशी मोहल्ला मेन रोड में बाइक से आए अपराधियों ने सड़क के बीचों बीच इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है