20240427 135417 scaled

Fire In Mango Jamshedpur

खबर को शेयर करें

रेहैयिश इलाके के बीचो-बीच लगा झाड़ियों में आग, स्थानीय लोगों में मचा अफरा तफरी।आज शुक्रवार तड़के दोपहर जवाहर नगर रोड नंबर 12 तेजाब तालाब के पास झाड़ियों में आग लग गई है जिससे वहां रह रहे आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है।स्थानीय लोगों के सूझबूझ से सभी ने मिलकर तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई।आसपास की महिलाओं एवं नौजवानों ने बाल्टी एवं पाइप के सहारे आग पर पानी की बौछार की जिससे कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया। इसी बीच वहां झारखंड सरकार की फायर ब्रिगेड भी पहुंची जिसके बाद टीम के द्वारा आग पर मुकम्मल तौर पर काबू पा लिया गया है