आखिरकार सस्पेंस के बाद पहली बार वाइफ AS खान के साथ नजर आए पॉपुलर यूट्यूब टीचर खान सर, रिसेप्शन की तस्वीरें-वीडियो हुई वायरल…

खबर को शेयर करें
1000194147
Oplus_131072

Azad Reporter desk: लाखों स्टूडेंट्स के फेवरेट और पॉपुलर यूट्यूब टीचर खान सर पहली बार अपनी वाइफ के साथ पब्लिकली नजर आए। सोमवार को पटना में हुई उनकी रिसेप्शन पार्टी में उनकी पत्नी AS खान की पहली झलक सामने आई और देखते ही देखते फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

मई महीने में हुई थी शादी लेकिन बेहद प्राइवेट तरीके से। किसी को इनवाइट नहीं किया गया था। वजह? खुद खान सर ने अपनी लाइव क्लास में बताया था कि भारत-पाक तनाव के चलते उन्होंने शादी को लो-प्रोफाइल रखा।

अब जब रिसेप्शन हुआ तो फाइनली लोगों को उनकी वाइफ से रूबरू होने का मौका मिला। रेड कलर के ट्रेडिशनल लहंगे और घूंघट में AS खान बेहद एलिगेंट नजर आईं। बताया जा रहा है कि वह गवर्नमेंट ऑफिसर हैं और बिहार के सिवान जिले से आती हैं।

वही खुद खान सर भी स्मार्ट ब्लैक सूट पिंक शर्ट और रेड टाई में बेहद चार्मिंग लग रहे थे। रिसेप्शन में कई पॉलिटिकल और एजुकेशन फील्ड के बड़े चेहरे भी पहुंचे। बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव, एजुकेशन मिनिस्टर सुनील कुमार, राज्य मंत्री राज भूषण निशाद और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जैसी हस्तियों ने मौजूद होकर कपल को बधाई दी।

ये ग्रैंड रिसेप्शन शगुन मोड़ दानापुर के पास स्थित पैनाचे बैंक्वेट्स में हुआ जिसे रंग-बिरंगे लाइट्स और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था।