1000208832

ईरान में विद्रोह का डर: खामेनेई ने शुरू किया सख्त दमन, 700 से ज्यादा गिरफ्तार, CM सील…

खबर को शेयर करें
1000208832

Azad Reporter desk: ईरान में सरकार विरोधी गतिविधियों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को देश के भीतर विद्रोह की आशंका है खासकर ऐसे समय में जब ईरान और इज़रायल के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इसी डर के चलते ईरान में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सरकार विरोधी गतिविधियों के शक में अब तक 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर इज़रायल से सहानुभूति रखने और जासूसी जैसे आरोप लगाए गए हैं।

देश के कुर्द बहुल क्षेत्रों में सेना की तैनाती कर दी गई है और कई सीमाएं जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक और अजरबैजान से लगी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं। सरकार को डर है कि कहीं बाहर से कोई मदद या संपर्क न हो सके जिससे देश में विरोध और तेज हो जाए।

अमेरिका के एक मानवाधिकार संगठन HRNA ने बताया है कि इन गिरफ्तारियों में कई छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और विपक्ष से जुड़े लोग शामिल हैं। इन पर सिर्फ सरकार की आलोचना करने का शक है।

पिछले हफ्ते इज़रायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। जवाब में ईरान ने इज़रायल के हैफा और तेल अवीव शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया जिससे दोनों देशों के बीच हालात और बिगड़ गए।

अब डर बढ़ गया है कि ईरान के अंदर ही बड़ी बगावत न हो जाए। ऐसे में सरकार किसी भी तरह की असहमति की आवाज़ को दबाने में जुटी है।