झारखंड में टोल टैक्स का फर्जी खेल!! घर पर खड़ी गाड़ियों के फास्टैग से कट रहे पैसे, वाहन मालिक परेशान…

Jharkhand: झारखंड में टोल प्लाजा पर फास्टैग से हो रही फर्जी कटौती का मामला सामने आया है। कई वाहन मालिकों ने शिकायत की है कि उनकी गाड़ियां घर पर खड़ी थीं लेकिन फिर भी उनके फास्टैग वॉलेट से टोल टैक्स की रकम कट गई। यह मामला धीरे-धीरे एक बड़े घोटाले का रूप लेता दिख रहा है।
जमशेदपुर की कल्पना कुमारी जो एक स्कूल में शिक्षिका हैं ने बताया कि उनकी गाड़ी बिष्टुपुर स्थित घर में खड़ी थी। लेकिन 11 जून को उनके फास्टैग से 25 रुपये कट गए। यह मैसेज रात 9:30 बजे आया जबकि ट्रांजैक्शन सुबह हो चुका था। उन्होंने एनएचएआई और बैंक में शिकायत की लेकिन अब तक पैसे वापस नहीं मिले हैं।
इसी तरह कोल्हान यूनिवर्सिटी के ओएसडी डॉ. प्रभात कुमार की गाड़ी सोनारी में उनके आवास पर खड़ी थी। फिर भी हजारीबाग के धमना टोल प्लाजा से 146 रुपये की कटौती हो गई। उन्होंने GPS लोकेशन की फोटो और डिटेल्स अपलोड करके शिकायत की जिसके बाद लंबी प्रक्रिया के बाद पैसा वापस हुआ।
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार कटौती दो तरीकों से होती है एक तो फास्टैग स्कैन से और दूसरा मैन्युअल नंबर एंट्री से। लेकिन जब गाड़ी घर पर ही हो तब भी पैसा कैसे कट रहा है यह जांच का विषय है। ऐसा माना जा रहा है कि यह या तो तकनीकी गड़बड़ी है या फिर जानबूझकर किया जा रहा फर्जीवाड़ा।
कई लोग इस फर्जी कटौती की शिकायत करके अपना पैसा वापस पा चुके हैं लेकिन जो लोग नोटिस नहीं कर पाते उनके पैसे वहीं रह जाते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि छोटी-छोटी रकमों में यह करोड़ों का खेल बनता जा रहा है।
कहां करें शिकायत?
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इन तरीकों से शिकायत कर सकते हैं—
•एनएचएआई हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करें
•ईमेल करें: falsededuction@ihmcl.com या ranchi@nhai.org पर
•अपनी गाड़ी की लोकेशन ट्रांजैक्शन डिटेल्स और शिकायत का विवरण जरूर दें
अधिकारी का बयान,“अगर किसी वाहन मालिक के फास्टैग से पैसा फर्जी तरीके से कट गया है तो वह तुरंत शिकायत दर्ज करें। मामले की जांच की जाएगी और पैसे वापस दिलाए जाएंगे।”
NOTE: फास्टैग वॉलेट का बैलेंस समय-समय पर चेक करते रहें। अगर आपकी गाड़ी घर में है और पैसा कटा है तो तुरंत शिकायत करें आपका पैसा आपका अधिकार है।