एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की जांच करने कोलकाता से आई विशेषज्ञ टीम…

खबर को शेयर करें
1000197261

Jamshedpur news: जमशेदपुर के MGM अस्पताल के ब्लड बैंक की स्थिति और मानकों की जांच के लिए कोलकाता से एक विशेषज्ञ टीम शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची। यह टीम आगामी पांच वर्षों के लिए ब्लड बैंक के रीन्यूअल की प्रक्रिया को जांचेगी साथ ही यह भी देखेगी कि अस्पताल के डिम्ना स्थित नए भवन में ब्लड बैंक को स्थानांतरित करने के लिए जरूरी संसाधन और मानक पूरे किए गए हैं या नहीं।

MGM अस्पताल प्रबंधन की ओर से ब्लड बैंक को नए भवन में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन दिया गया था। उसी के आलोक में यह टीम यहां निरीक्षण के लिए आई है। टीम द्वारा भवन की संरचना, उपकरणों की उपलब्धता, स्टाफ की संख्या और ब्लड स्टोरेज की सुरक्षा जैसे विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि ब्लड बैंक को नए भवन में स्थानांतरित करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। टीम अगले कुछ दिनों तक MGM परिसर में विभिन्न विभागों से भी जानकारी जुटाएगी।