1000208227

EPFO का बड़ा तोहफा! अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा, ऑनलाइन सुधार और क्लेम की सुविधा भी होगी आसान…

खबर को शेयर करें
1000208227

Azad Reporter desk: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों के लिए एक बड़ी और राहत भरी घोषणा की है। अब कर्मचारी अपने PF खाते से सीधे ATM और UPI के जरिए पैसे निकाल सकेंगे। साथ ही EPFO 3.0 नाम से एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म भी जल्द लॉन्च होने जा रहा है जिससे खाताधारकों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी।

EPFO 3.0 पूरी तरह से डिजिटल सुविधा होगी। इसके तहत ग्राहक न केवल PF फंड निकाल सकेंगे बल्कि अकाउंट में सुधार, शिकायतों का निपटारा, डाटा अपडेट और क्लेम सेटलमेंट भी पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।

EPFO 3.0 में आने वाली सबसे खास सुविधा यह है कि अब ग्राहक ATM कार्ड की तरह एक EPFO कार्ड से PF का पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए ग्राहक को पहले अपना UAN (Universal Account Number) लिंक करना होगा। OTP वेरीफाई करने के बाद तीन दिनों के भीतर पैसा कार्ड में क्रेडिट हो जाएगा जिसे ATM से निकाला जा सकेगा।

साथ ही ग्राहक अपने PF अकाउंट को UPI ID या लिंक्ड बैंक अकाउंट से जोड़ सकेंगे। एक बार क्लेम करने पर पैसा सीधे UPI वॉलेट में आ जाएगा और QR कोड स्कैन कर कहीं भी पेमेंट किया जा सकेगा। हालांकि ATM और UPI से अधिकतम 1 लाख रुपये तक की ही निकासी की जा सकेगी।

EPFO ने ऑटो क्लेम की सीमा भी बढ़ाकर 1 लाख से 5 लाख रुपये कर दी है। अब ग्राहक शिक्षा, बीमारी, विवाह और घर के लिए 5 लाख तक की राशि बिना किसी अतिरिक्त प्रक्रिया के ऑटो क्लेम से निकाल सकेंगे।

EPFO 3.0 के तहत अब ग्राहक अपने नाम, जन्मतिथि, लिंग, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति नौकरी की शुरुआत की तारीख आदि जानकारियों में मोबाइल OTP के ज़रिए सीधे ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। इसके लिए पुराने फॉर्म भरने या दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी।

श्रम मंत्रालय की तैयारियां जोरों पर हैं और संभावना है कि यह नया सिस्टम जून के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च कर दिया जाएगा।

यह कदम 7.4 करोड़ से अधिक EPFO खाताधारकों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा और PF से जुड़ी सभी सेवाओं को और ज्यादा सुविधाजनक और पारदर्शी बना देगा।