हाथियों का आतंक: चाकुलिया गौशाला की चहारदिवारी तोड़ी, कर्मचारियों में दहशत का माहौल…

Jharkhand: चाकुलिया के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला परिसर इन दिनों हाथियों के लिए शरणस्थल बनता जा रहा है। शनिवार की सुबह दो जंगली हाथी गौशाला परिसर में घुस आए और चहारदिवारी को ध्वस्त कर दिया। इससे गौशाला को भारी नुकसान हुआ है।
गौशाला प्रबंधन का कहना है कि बीते दो वर्षों से लगातार हाथी गौशाला में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। कभी चहारदिवारी तोड़ते हैं तो कभी गोवंश के चारे को बर्बाद कर देते हैं। इस घटनाक्रम से गौशाला के कर्मचारी डरे हुए हैं और काम करने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।