पटमदा में बुजुर्ग महिला पर लाठी से हमला, हालत गंभीर…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत लछीपुर पंचायत के चाड़ीकोल गांव में शुक्रवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला पर लाठी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़िता की पहचान 62 वर्षीय जीरा मांडी के रूप में हुई है।
घटना के समय जीरा मांडी गांव के पास स्थित जुड़िया (जलाशय) में स्नान करने गई थीं। तभी गांव के ही युवक गुर्जा मांडी ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि महिला बेहोश हो गई। आरोपी उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से पीड़िता के बेटे नगेन मांडी को मिली जिसके बाद उन्होंने अपनी मां को बेहोशी की हालत में निजी वाहन से पटमदा थाना पहुंचाया। पुलिस की मदद से महिला को इलाज के लिए माचा स्थित CHC अस्पताल ले जाया गया।
वहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें MGM अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हमले के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।