मॉनसून की जोरदार दस्तक से रांची-जमशेदपुर समेत कई जिले तरबतर, अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट…

Jharkhand: झारखंड में मॉनसून 18 जून से सक्रिय हो चुका है और इसके साथ ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला जैसे जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात को लेकर भी सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की गई है।उन्होंने कहा कि इस बार मॉनसून सामान्य से बेहतर बारिश लेकर आया है जो किसानों के लिए शुभ संकेत है। हालांकि लगातार बारिश और वज्रपात की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।