भारी बारिश के कारण अस्त-व्यस्त रही रेल यातायात, करीब 40 ट्रेनें देर से चलीं, कई रद्द…

Jamshedpur news: भारी बारिश के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल सेवा पूरी तरह से प्रभावित रही। बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी भर गया जिससे करीब 40 ट्रेनें देर से चलीं और 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
शनिवार सुबह से ही स्टेशन पर हजारों यात्री परेशान नजर आए। कई लोगों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। कुछ बिना जानकारी के स्टेशन पहुंचे और जब उन्हें पता चला कि ट्रेन नहीं चलेगी तो वे नाराज हो गए।
ये ट्रेनें रद्द की गईं :
- टाटानगर – चाकुलिया
- बड़बिल – टाटानगर
- चाईबासा – टाटानगर
- टाटानगर – बादामपहाड़ (कई ट्रिप्स)
- बरकाकाना – टाटानगर
- चक्रधरपुर – टाटानगर
- टाटानगर – खड़गपुर
- खड़गपुर – टाटानगर
- हटिया – टाटानगर – बिलासपुर एक्सप्रेस
कुछ ट्रेनें बीच रास्ते में ही रोकी गईं —
- धनबाद – टाटानगर एक्सप्रेस : अब आद्रा तक चलेगी
- आसनसोल – टाटानगर मेमू : अब पुरुलिया तक चलेगी
- आसनसोल – टाटानगर एक्सप्रेस : यह भी पुरुलिया तक चलेगी
बदला गया रूट—
दक्षिण बिहार एक्सप्रेस अब चांडिल – सिनी – चक्रधरपुर होकर चलेगी और कांड्रा स्टेशन पर रुकेगी।
रेलवे की ओर से अभी तक कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है। यात्रियों को सलाह है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें।