लगातार बारिश से निचले इलाकों में घुसा पानी, कांग्रेस नगर कमिटी कपाली ने मांगी सरकारी मदद…

Jharkhand: झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। निचले बहाव वाले इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घरों में पानी घुसने से गरीब परिवारों के बिस्तर, कपड़े और खाने-पीने का सामान बर्बाद हो गया है जिससे जीवन यापन मुश्किल हो गया है।
इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नगर कमिटी कपाली (सरायकेला-खरसावां) ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग से अपील की है कि वे प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कराकर तत्काल राहत पहुंचाने की व्यवस्था करें ताकि लोग दोबारा अपने जीवन को संभाल सकें।