ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर जनता को बेवकूफ न बनाएं– डॉ इरफान अंसारी का स्मृति ईरानी पर तीखा हमला…

खबर को शेयर करें
1000197882

Jharkhand: झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड दौरे पर आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के नाम पर देश की भोली-भाली जनता को गुमराह करना बंद किया जाए। उन्होंने BJP की तिरंगा यात्रा को एक ‘राजनीतिक ड्रामा’ करार देते हुए कहा कि तिरंगे की आड़ में झूठ का जश्न मनाना बंद किया जाना चाहिए।

डॉ अंसारी ने तंज कसते हुए कहा, “मैं स्मृति ईरानी को एक राजनेता नहीं बल्कि एक टीवी सीरियल की अभिनेत्री के रूप में देखता हूं। स्क्रिप्ट पढ़ने और संवाद अदायगी में उनकी महारत को मैं जरूर सलाम करता हूं लेकिन झारखंड की धरती पर BJP की झूठी स्क्रिप्ट दोहराना बंद करें। यह धरती संघर्ष और अधिकारों की आवाज की है यहां अभिनय नहीं हकीकत की बात होती है।”

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा को पाकिस्तान पर जीत का जश्न बताया जा रहा है जबकि असलियत यह है कि अमेरिका के दबाव में केंद्र सरकार ने घुटने टेक दिए। ऐसे में तिरंगा यात्रा मजाक नहीं तो और क्या है?

डॉ इरफान अंसारी ने सवाल उठाया कि जब देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक नफरत से परेशान है तब BJP ‘राष्ट्रवाद’ के नाम पर भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि यह देश की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हुए कथित पुलिस अत्याचार का ज़िक्र करते हुए कहा, “आज सुबह जो वीडियो सामने आया उसमें भारतीय बच्चों को अमेरिकी पुलिस लात-घूंसों से मार रही है। यह देख मेरा कलेजा कांप गया। क्या यही है वह विकसित भारत जिसकी डींगे बीजेपी हांकती है?”

अंत में उन्होंने स्मृति ईरानी से आग्रह किया कि वे झारखंड से लौट जाएं और अपने नेताओं से कहें कि अमेरिका से बातचीत कर भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि “झारखंड को आपकी स्क्रिप्टेड उपस्थिति की जरूरत नहीं है यहां के लोग असल मुद्दों पर बात चाहते हैं।”

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि नेता असल मुद्दों पर बात करें न कि लोगों की भावनाओं से खेलें।