जमशेदपुर के साकेत अस्पताल में विवाद: आयुष्मान योजना के इलाज से मना करने पर परिजनों ने मैनेजर और कर्मचारी को पीटा…

Jamshedpur news: डिमना रोड स्थित साकेत हॉस्पिटल में सोमवार सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब एक मरीज का डायलिसिस करने से अस्पताल ने मना कर दिया। इलाज से इनकार से नाराज़ परिजनों ने अस्पताल के मैनेजर और आयुष्मान मित्र की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना सुबह करीब 10:20 बजे हुई जिससे कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की शिकायत उलीडीह थाना में दर्ज करवाई है। अस्पताल के संचालक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि डायलिसिस के लिए आयुष्मान योजना की जो स्वीकृति पहले ली गई थी उसकी वैधता खत्म हो चुकी थी। जब कर्मचारियों ने यह बात समझाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का प्रतिनिधिमंडल सिटी एसपी से मिला और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं मरीज के परिजन बिनोद कुमार का आरोप है कि वह अपने भाई मनोज कुमार का डायलिसिस कराने अस्पताल पहुंचे थे। आयुष्मान योजना की स्वीकृति पहले से थी लेकिन अस्पताल ने उसे मानने से इनकार कर दिया और 2000 रुपये मांगने लगे। जब उन्होंने आयुष्मान की स्वीकृति का मैसेज दिखाया, तो कर्मचारियों ने बदसलूकी शुरू कर दी और मरीज को अस्पताल से बाहर ले जाने को कहा।
परिजनों का कहना है कि उनके पास पूरे मामले का वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही गई है।