इमरजेंसी कॉल्स में होती थी परेशानी? फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज से हो गए थे परेशान? अब नहीं सुनाई देगी Big B की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून…

Azad Reporter desk: सरकार ने साइबर क्राइम से बचाने वाला वो कॉलर ट्यून बंद कर दिया है जिसमें अमिताभ बच्चन की आवाज में 40 सेकेंड का संदेश सुनाई देता था। ये ट्यून हर कॉल से पहले बजती थी और लोगों को फ्रॉड कॉल्स, फर्जी लिंक्स और OTP शेयर करने के खतरों से सतर्क करती थी।
ये कॉलर ट्यून सितंबर 2024 में शुरू की गई थी। इसे गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने लॉन्च किया था ताकि साइबर ठगी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके। शुरुआत में लोगों ने इस पहल की तारीफ की लेकिन धीरे-धीरे इसे लेकर नाराजगी बढ़ने लगी।
लोगों ने शिकायत की कि 40 सेकेंड लंबा मैसेज इमरजेंसी कॉल्स के समय परेशानी का कारण बनता है। कुछ ने RTI भी दाखिल की और सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद सरकार ने इसकी फ्रीक्वेंसी घटाकर दिन में केवल दो बार कर दी और इमरजेंसी कॉल्स के दौरान इसे बंद कर दिया। अब इसे पूरी तरह हटा दिया गया है।
इस ट्यून को लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। एक ट्रोल के जवाब में उन्होंने कहा “सरकार ने कहा था इसलिए किया।”
वैसे ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ की कॉलर ट्यून पर विवाद हुआ हो। कोविड महामारी के दौरान भी उनकी आवाज में एक मैसेज चलाया गया था जिसमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जाती थी। उस समय भी लोगों ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे हटाने की मांग की थी।
भारत में कॉलर ट्यून को एक असरदार जागरूकता माध्यम माना जाता है खासकर ग्रामीण इलाकों में। लेकिन बार-बार एक ही मैसेज सुनने से लोग परेशान हो जाते हैं जैसा कि इस बार भी हुआ।
हालांकि अब ट्यून बंद हो गई है लेकिन सरकार ने लोगों को अब भी सावधान रहने की सलाह दी है। अगर आप साइबर ठगी के शिकार होते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
सावधान रहें, सतर्क रहें और अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से कभी साझा न करें।