1000212365

मुहर्रम से पहले DGP अनुराग गुप्ता की बड़ी तैयारी: सभी जिलों को अलर्ट, सोशल मीडिया और जुलूस मार्गों पर खास नजर…

खबर को शेयर करें
1000212365

Jharkhand: झारखंड पुलिस मुख्यालय में मुहर्रम पर्व को लेकर DGP अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एक अहम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।

बैठक में मुहर्रम पर्व के दौरान राज्य भर में सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। DGP ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सतर्कता बरतने और संभावित संवेदनशील इलाकों में बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाए और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। जुलूस मार्गों का सत्यापन, सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी, मेडिकल टीम की व्यवस्था, दंगारोधी उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन और एंटी रॉयट ड्रिल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।

साथ ही शांति समिति की बैठकें जिला और थाना स्तर पर आयोजित करने तथा सुरक्षा बलों के भोजन, पानी और आवासन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया।