चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में विकास कार्य, इन ट्रेनों पर पड़ा असर,यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह…

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में सलगा झरी वेस्ट केबिन और आद्रा मंडल में विकास कार्यों के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस कार्य का असर धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों पर भी पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार
•गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस को 23 और 25 जून को रद्द कर दिया गया है।
•गाड़ी संख्या 13301 धनबाद–टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का 21 से 23 जून तक आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जाएगा।
•वापसी में गाड़ी संख्या 13302 टाटा–धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को 21 से 23 जून तक आंशिक रूप से आद्रा स्टेशन से प्रारंभ किया जाएगा।
•23 और 29 जून को ट्रेन संख्या 68079 और 68080 भोजूडीह–चंद्रपुरा–भोजूडीह मेमू पैसेंजर केवल महुदा तक ही चलेगी, और यहीं से वापसी यात्रा भी प्रारंभ होगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित स्टेशनों पर समय और मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।