उपायुक्त ने शहरी सुविधाओं को दुरुस्त करने और जल संकट से निपटने के लिए की समीक्षा बैठक…
Jamshedpur news: जिला प्रशासन ने शहरी सुविधाओं को दुरुस्त करने और गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को जिला समाहरणालय में नगर निकायों के साथ बैठक की और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जुगसलाई नगर परिषद, जेएनएसी और मानगो नगर निगम की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जुगसलाई नगर परिषद द्वारा शहरी परिवहन की चार स्वीकृत योजनाओं में से एक पूर्ण हुई है, जबकि नागरिक सुविधा की पांच में से एक योजना पूरी हुई है।
वायु गुणवत्ता सुधार के लिए स्वीकृत 15 योजनाओं में से 11 पूर्ण हो चुकी हैं और तीन निविदा प्रक्रिया में हैं।
योजनाओं की प्रगति:
जुगसलाई नगर परिषद:शहरी परिवहन की चार स्वीकृत योजनाओं में से एक पूर्ण, नागरिक सुविधा की पांच में से एक योजना पूरी हुई है।-
जेएनएसी:शहरी परिवहन की 30 में से 12 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 12 पर कार्य प्रगति पर है।-
शहरी परिवहन की 25 में से सात योजनाएं पूरी हुई हैं, जबकि नौ पर अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है।उपायुक्त ने गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने, टैंकर से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने और कचरा प्रबंधन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। बैठक में संबंधित नगर निकायों के पदाधिकारी और अभियंता मौजूद रहे।