जमशेदपुर में उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं…
जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे उपायुक्त के समक्ष रखीं.
दरबार में कम्यूनिटी सेंटर की स्थिति, नाली जाम, राशन कार्ड में त्रुटियां, भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा, पारिवारिक विवाद, जमीन के लेनदेन में धोखाधड़ी, भूमि विवाद, सड़क निर्माण जैसी कई महत्वपूर्ण समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं.उपायुक्त ने जनता द्वारा प्रस्तुत सभी समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष मामलों की जांच कर तय समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवेदकों को उनके आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी जाए, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और आम नागरिकों का प्रशासन में विश्वास मजबूत हो.उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर उनका शीघ्र समाधान करना है. उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन आम लोगों की सेवा और उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.इस पहल को नागरिकों ने काफी सराहा और कहा कि इससे प्रशासन से सीधे संवाद स्थापित करने का अवसर मिलता है. लोगों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान अब अधिक प्रभावी और त्वरित रूप से होगा.